
Prayagraj News-त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली के व्यापक पुनरीक्षण के अंतर्गत 07.09.2025 (रविवार) को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक विशेष मतदाता दिवस मनाया जाएगा। इस दिन पंचायत क्षेत्र में नए अर्ह व्यक्तियों के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे, अपात्र मतदाताओं का नाम विलोपित किया जाएगा और प्रविष्टियों में संशोधन किया जाएगा।
हर बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे और संलग्नक-11 (निर्वाचक गणना पत्रक) के अनुसार सभी प्रविष्टियों को नियम और प्रक्रिया के अनुसार करेंगे। नए बने मकानों के मतदाता नाम भी सूची में जोड़े जाएंगे।
सभी अधिकारी एवं पर्यवेक्षक मतदान केन्द्रों का भ्रमण करेंगे और बीएलओ की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए मतदान केन्द्र पर सेल्फी लेकर व्हाट्सएप ग्रुप ‘‘पंचायत नामावली पुनरीक्षण-2025’’ पर साझा करना अनिवार्य है।
उप जिलाधिकारी, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि बीएलओ और पर्यवेक्षकों को इस आयोजन की जानकारी दें और व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-दाधिकान्दों मेला 2025 के दृष्टिगत चौकी मार्ग का निरीक्षण