
Prayagraj News-दिनांक 04-09-2025 को मा. महापौर उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने आगामी दाधिकान्दों मेला को देखते हुए चौकी मार्ग का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मेले के मार्ग, शंकर लाल भार्गव रोड, के.एल. कीडगंज, कबाड़ी मार्केट रोड, शती बाबा चौराहा सहित विभिन्न क्षेत्रों में गड्ढे, टूटे-फूटे सीवर ढक्कन, लटके तार, खराब लिंक मार्ग, कूड़ा एवं कीचड़ की समस्या पाई गई।
मा. महापौर ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मेले से पहले निम्नलिखित कार्य पूर्ण किए जाएँ:
-
गड्ढे और टूटे मार्ग की मरम्मत
-
सीवर ढक्कनों का बदलना और सफाई
-
लटके तारों को ऊँचा करना
-
कीट नाशक छिड़काव एवं कचरा/मलवा निस्तारण
-
अस्थाई मार्ग प्रकाश और स्थायी लाइट व्यवस्था
-
शौचालय एवं पेयजल सुविधा की उपलब्धता
-
आवारा पशुओं की पकड़
मा. महापौर ने कहा कि किसी प्रकार की शिथिलता नहीं बरती जाए ताकि मेले में नागरिकों को कोई असुविधा न हो।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-प्रयागराज में सरोजिनी नायडू मार्ग पर “अर्बन बाज़ार” विकसित करने की योजना
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज