Prayagraj News-गंगा संरक्षण हेतु जन-जागरूकता रैली आयोजित

Prayagraj News-जिला गंगा समिति और नगर निगम प्रयागराज के संयुक्त प्रयास से ज्वाला देवी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, गंगापुरी, रसूलाबाद में गंगा संरक्षण पर जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्री युगल किशोर मिश्र, जिला परियोजना अधिकारी एशा सिंह, शिक्षक प्रमोद द्विवेदी, आईसी हेड कृष्ण कुमार मौर्य सहित अन्य उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य ने छात्रों से प्लास्टिक का प्रयोग न करने की अपील की। डीपीओ एशा सिंह ने गंगा स्वच्छता के महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि प्लास्टिक और पॉलीथिन नदी में न फेंके जाएँ क्योंकि यह पूरे पारिस्थितिकी तंत्र के लिए हानिकारक है।

विद्यालय परिसर से रसूलाबाद तक “गंगा बचाओ, जीवन बचाओ” का नारा लगाते हुए रैली निकाली गई। घाट पर नगर निगम टीम और कृष्ण मौर्य ने सुखा-गीला कचरा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से छात्रों को पर्यावरणीय ज्ञान दिया। डीपीओ ने सभी को कपड़े के बैग वितरित कर इको-फ्रेंडली जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम स्वच्छता शपथ के साथ समापन हुआ।

Prayagraj News–Read Also-Prayagraj News-फूलपुर सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button