Prayagraj News-फूलपुर सांसद की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक सम्पन्न

Prayagraj News-मा0 सांसद फूलपुर/अध्यक्ष, जिला विकास निगरानी समिति (दिशा) श्री प्रवीण पटेल की अध्यक्षता एवं मा0 सांसद भदोही डॉ. विनोद कुमार बिन्द की सह-अध्यक्षता में गुरुवार को सर्किट हाउस सभागार में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्थानीय विधायक, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख उपस्थित रहे।

बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, जल जीवन मिशन, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, विद्युत विभाग और स्वास्थ्य विभाग सहित सभी प्रमुख योजनाओं की समीक्षा की गई। मा0 समिति ने निर्देश दिए कि:

  • सभी विकास कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूर्ण हों।

  • मनरेगा के अंतर्गत नालों और सहायक नदियों का जीर्णोद्धार कराएँ और जॉब कार्ड का सत्यापन सुनिश्चित किया जाए।

  • किसानों के खेतों की मिट्टी जांच कर उचित फसल लगाने हेतु जागरूक करें, ओवर रेटिंग और नकली खाद पर प्रभावी कार्रवाई करें।

  • पीएमजेएसवाई और एनएचआई की सड़कों में जल निकासी की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

  • ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि हेतु विद्युत विभाग कार्रवाई करे।

  • वृद्धावस्था पेंशन, आयुष्मान कार्ड और अन्य सामाजिक योजनाओं का लाभ सभी पात्र लाभार्थियों तक पहुंचे।

  • सभी योजनाओं और कार्यों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सुझाव और भागीदारी सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि बैठक में दिए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भारतीय ज्ञान परंपरा पर पैनल चर्चा आयोजित

Show More

Related Articles

Back to top button