Prayagraj News-वसूली कैंप कार्यालय से क्षेत्र वासियों को बेहतर सुविधा प्रदान होगी, महापौर गणेश केसरवानी

Prayagraj News-महापौर गणेश केसरवानी ने बुधवार को नगर निगम जोन 4 के अंतर्गत 48 लाख रूपए की लागत से वसूली कैंप कार्यालय एवं जोनल पंपिंग स्टेशन के जीणोद्धार का लोकार्पण किया।

महापौर ने टैगोर टाउन एवं बाई का बाग में वसूली कैंप कार्यालय और दारागंज में जोनल पंपिंग स्टेशन का जीणोद्धार करके लोकार्पण कर क्षेत्र की जनता को समर्पित किया ।

महापौर ने वसूली कैंप कार्यालय के लोकार्पण से आयकर और अन्य बिलों का भुगतान नागरिक अपने आयकर और अन्य बिलों का भुगतान आसानी से कर सकेंगे, सुविधाजनक भुगतान प्रक्रिया । वसूली कैंप कार्यालय में नागरिकों को अपने बिलों का भुगतान करने के लिए एक सुविधाजनक और पारदर्शी प्रक्रिया मिलेगी, जिसके जीणोद्धार से व्यापक तीव्र गति से कार्य होगा ।

महापौर ने जोनल पंपिंग स्टेशन के लोकार्पण से बेहतर जल आपूर्ति जोनल पंपिंग स्टेशन से क्षेत्र में जल आपूर्ति में सुधार होगा और नागरिकों को पर्याप्त पानी मिलेगा, इससे क्षेत्र की जल समस्या का समाधान होगा और नागरिकों को राहत मिलेगी।

महापौर के इस कदम से क्षेत्र वासियों को बेहतर सुविधाएं मिलने की संभावना है और क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी।

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न

इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद गण किरण जयसवाल आशीष द्विवेदी राजेश सुप्रिया दास मुकेश कसेरा रुद्रसेन जायसवाल, महा प्रबंधक जलकल विभाग कुमार गौरव जी, अधिशाषी अभियंता जलकर संघ भूषण जी, श्री राधे श्याम जी, मनोज चौधरी अवर अभियंता दीपक यादव, सुश्री साधना, जबा आग़ा साथ में प्रमोद जायसवाल मोदी विवेक अग्रवाल गिरीजेश मिश्रा सुभाष वैश्य अजय आनंद, भरत निषाद राजेश पाठक मनोज मिश्रा सर्वेश पांडेय आदि।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button