
Prayagraj News-यात्रियों को बेहतर सेवा और टिकट रहित यात्रा पर नियंत्रण के लिए प्रयागराज मण्डल में किलबंदी टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग श्री हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में दिनांक 03.09.2025 को सहायक वाणिज्य प्रबंधक श्री दिनेश कुमार के नेतृत्व में 18 टिकट निरीक्षकों और 5 रेलवे सुरक्षा बल/राजकीय रेलवे पुलिस कर्मियों ने प्रयागराज जंक्शन पर अभियान चलाया।
इस दौरान 327 यात्रियों को प्रभारित किया गया और 2,00,350/- रुपये जुर्माना वसूल किया गया। इसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले 94 यात्रियों से 84,100/- रुपये और अनियमित यात्रा करने वाले 233 यात्रियों से 1,16,250/- रुपये वसूल किए गए। कुल 12 गाड़ियों की जांच की गई।
अगस्त 2025 में प्रयागराज मण्डल में कुल 13 टिकट चेकिंग अभियान संचालित किए गए, जिसमें 3485 यात्रियों को प्रभारित कर 22,13,265/- रुपये वसूल किए गए। इसमें बिना टिकट यात्रा के लिए 1342 यात्रियों से 11,70,055/- रुपये, अनियमित यात्रा के लिए 2097 यात्रियों से 10,19,380/- रुपये, और गंदगी फैलाने के लिए 36 यात्रियों से 23,830/- रुपये वसूले गए। कुल 188 गाड़ियां चेक की गईं।
Prayagraj News-Read Also-Kanpur News-कानपुर सेंट्रल पर विशेष चेकिंग अभियान, बिना टिकट यात्रियों और अवैध वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज