
Prayagraj News-नगर निगम में भवन नामांकन के संबंध में प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए विजय विश्वास पंत, मण्डलायुक्त प्रयागराज ने 03 सितंबर 2025 को जोन संख्या-2 का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में कई गंभीर तथ्य सामने आए।
निरीक्षण में पाया गया कि अधिकांश आवेदनों में फर्जी वारिसान संबंधी दस्तावेज संलग्न हैं। तहसील से सत्यापन के बाद यह स्पष्ट हुआ कि ये दस्तावेज असत्य हैं और इनके गहन अन्वेषण की आवश्यकता है।
मण्डलायुक्त ने नगर आयुक्त से अपेक्षा की कि भवन नामांकन के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए, जो सभी जोन में जाकर भवन नामांकन एवं जनमानस संबंधी कार्यों का निरीक्षण करे और कार्यवाही की रिपोर्ट नगर आयुक्त व मण्डलायुक्त को प्रस्तुत करे।
निरीक्षण में यह भी पाया गया कि भवन नामांकन और जनमानस की समस्याओं को सरल और सुव्यवस्थित बनाने के लिए कोई सिस्टम नहीं बनाया गया है। लंबित आवेदनों की संख्या और स्थिति का कोई रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं है, न ही उनकी नियमित समीक्षा की जा रही है।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि फर्जी दस्तावेजों का सत्यापन जिलाधिकारी से कराकर उनका निराकरण शीघ्र किया जाए, ताकि भवन नामांकन प्रक्रिया पारदर्शी और जनहितकारी हो।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज
Prayagraj News-Read Also-Sonbhadra News-जेई की लापरवाही से महिला की मौत, भाजपा विधायक ने तत्काल हटाने का दिया निर्देश