
Prayagraj News-जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा 06 एवं 07 सितम्बर 2025 को आयोजित होने वाली प्रारम्भिक पात्रता परीक्षा (PET) को सकुशल, नकलविहीन और सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तैयारियों की समीक्षा एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी और संवेदनशीलता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि परीक्षा की सुरक्षा, निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना प्राथमिकता है और किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि:
-
परीक्षा की सुचिता में व्यवधान डालने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
-
यदि कहीं भी परीक्षा की शुचिता पर असर डालने संबंधी कोई शिकायत मिलती है, तो उस पर तुरंत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
-
जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार और कटिबद्ध है कि परीक्षा सकुशल और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष की जिला संचालन समिति की बैठक संपन्न
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज