
Prayagraj News-जिलाधिकारी श्री मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में उत्तर प्रदेश रानी लक्ष्मीबाई महिला एवं बाल सम्मान कोष अंतर्गत जिला संचालन समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि योजना अंतर्गत अब तक कुल 492 केस पोर्टल पर दर्ज किए गए हैं, जिनमें से 273 केस का निस्तारण किया जा चुका है। वर्तमान में 219 केस लंबित हैं, जिनमें से:
-
83 केस जिला संचालन समिति के स्तर पर
-
114 केस नोडल चिकित्सा अधिकारी के स्तर पर
-
22 केस नोडल पुलिस अधिकारी के स्तर पर
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि:
-
जिला संचालन समिति के 83 लंबित केस में से 33 केस का निर्णय बैठक में लिया गया; 24 केस स्वीकृत और 9 अस्वीकृत।
-
नोडल चिकित्सा अधिकारी को एक सप्ताह में चिकित्सा रिपोर्ट पोर्टल पर अपलोड कर जिला संचालन समिति को अग्रसारित करने का निर्देश।
-
नोडल पुलिस अधिकारी को 22 लंबित केस के चार्जशीट एवं अभिलेख पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश।
-
जिन केसों में पीड़िता के बैंक विवरण या अन्य अभिलेख उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें थाने के माध्यम से उपलब्ध कराने हेतु पुलिस विभाग को निर्देशित किया गया।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-यमुना नदी के जलस्तर में वृद्धि की संभावना, अपर जिलाधिकारी ने युद्धस्तरीय तैयारी के दिए निर्देश
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज