
Prayagraj News-थानाक्षेत्र के एडीए कॉलोनी के पाल चौराहा पर फ्लैट को किराए पर मांगने गए दो भाइयों ने फ्लैट मालिक द्वारा फ्लैट किराये पर नही देने की बात करने पर नाराज भाइयों ने गाली गलौज करते हुए मारपीट की एवम जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद भुक्तभोगी की तहरीर पर शनिवार को मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
जानकारी के अनुसार अनुप स्वर्णकार पुत्र स्व0 दशरथ लाल स्वर्णकार पाल चौराहा एडीए कॉलोनी के रहने वाले है। इन्होंने एडीए कॉलोनी स्तिथ मानस विहार कॉलोनी में एक फ्लैट ले रखा है।उसी अपार्टमेंट में विकाश सिंह औऱ उनके भाई नीरज सिंह किराये पर रहते है । जो अनुप के फ्लैट को किराए पर मांग रहे थे ।
अनुप ने अपने फ्लैट को किराया पर देने से मना कर दिया ।जिसके बाद बीते 18 अगस्त को दोपहर बारह बजे दोनों भाई विकास सिंह औऱ नीरज सिंह मेरे घर आकर मुझे भद्दी भद्दी गालियां देने लगे । शोर सुनकर आसपास के लोगो के आ जाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पुनः बीते 28 अगस्त गुरुवार को अनुप के मोबाइल पर फोन करके भद्दी भद्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। जिसकी सूचना नैनी थाने में अनुप ने तहरीर के माध्यम से दी। तहरीरी सूचना की जाँच के उपरांत नैनी पुलिस ने बीते 30 अगस्त शनिवार को विकास सिंह, नीरज सिंह निवासी एडीए कॉलोनी ,नैनी प्रयाराज के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।
रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला