
Prayagraj News-थाना क्षेत्र के रीवा राज्यमार्ग पर डांडी स्थित जनता पेट्रोल पंप के सामने रविवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में ढाबा संचालक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक, गरीब ढाबा संचालक अनुज विश्वकर्मा (52 वर्ष), पुत्र स्वर्गीय संगमलाल विश्वकर्मा, सुबह अपने ढाबे से निकलकर सड़क पार कर रहे थे। तभी तेज़ रफ़्तार से आ रही एक अज्ञात पिकअप ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही अनुज गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन-फानन में उन्हें एक निजी अस्पताल ले गए, जहाँ चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
मृतक अनुज विश्वकर्मा न केवल डांडी बाजार रामलीला कमेटी के अध्यक्ष थे, बल्कि डांडी व्यापार मंडल के संरक्षक भी थे। उनके निधन से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-महुआ औषधि एवं पोषण का भंडार किसानों को अपनाने की जरूरत: डॉ. कुमुद दुबे
रिपोर्ट : घनश्याम शुक्ला