
Prayagraj News-देश के 79वें स्वतंत्रता दिवस के अमृतकाल में काश्मिक फाउंडेशन, भेस्की द्वारा एक सांस्कृतिक कला उत्सव का आयोजन दिनांक 29 अगस्त (शुक्रवार) शाम 7 बजे से रात 9 बजे तक किया गया।
इस अवसर पर बच्चों ने पारंपरिक कथाओं और नीतियों पर आधारित नाट्य प्रस्तुतियाँ दीं। वहीं, लोकगायक कलाकार प्रदीप सांवरा, लालबहादुर और उनके साथियों ने भजन एवं कजरी गायन से समां बाँध दिया। दर्शक प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध होकर तालियों की गड़गड़ाहट से कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे।
आयोजन एवं अतिथि
कार्यक्रम के संयोजक रितेश मिश्रा (मंडल महामंत्री, भाजपा सैदाबाद) थे।
फाउंडेशन के अध्यक्ष अवनीश त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि हीरेन्द्र सिंह (मंडल अध्यक्ष भाजपा, सैदाबाद), विशिष्ट अतिथि धनंजय पांडे (निर्वतमान मंडल अध्यक्ष भाजपा, सैदाबाद), विभव शुक्ला (जिला सुरक्षा प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद) सहित दिलीप मिश्रा, डॉ. हरिवंश भारतीय (मंडल मंत्री भाजपा सैदाबाद), मंगला मिश्र, अश्विनी तिवारी (प्रधान गढ़वा), राजन, सत बहादुर चौहान, पंकज पांडेय, उन्मुक्त त्रिपाठी और उपस्थित ग्रामवासियों का स्वागत किया।
कलाकारों का सम्मान
फाउंडेशन के संरक्षक बैजनाथ तिवारी एवं हृदय नारायण पांडे ने सभी कलाकारों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-श्याम कुमारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में लगा रोजगार मेला