
Prayagraj News-भारत में सड़क हादसे मौत का सबसे बड़ा कारण बने हुए हैं। वर्ष 2023 में देशभर में 1.72 लाख से अधिक लोगों की जान गई, जिनमें सबसे ज्यादा 23,652 मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं। अकेले प्रयागराज जिले में 582 लोग हादसों का शिकार बने।
इन्हीं हालातों को देखते हुए सेवलाइफ फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश पुलिस और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने मिलकर प्रयागराज जिले के 48 पुलिसकर्मियों को बेसिक ट्रॉमा लाइफ सपोर्ट (BTLS) का प्रशिक्षण दिया। यह प्रशिक्षण 29 अगस्त को त्रिवेणी सभागार, पुलिस लाइन में आयोजित हुआ।
कार्यक्रम में पुलिस उपायुक्त (यातायात) नीरज कुमार पांडे (IPS) और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) कुलदीप सिंह मौजूद रहे। कुलदीप सिंह ने कहा कि प्रशिक्षण से पुलिसकर्मी सड़क हादसा पीड़ितों को प्राथमिक उपचार देकर गोल्डन ऑवर में उनकी जान बचाने में सक्षम होंगे।
सेवलाइफ फाउंडेशन के संस्थापक एवं सीईओ पीयूष तिवारी ने कहा,
“हादसे के बाद हर मिनट महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षित पुलिसकर्मी जीवन और मृत्यु के बीच का फर्क तय कर सकते हैं।”
टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के सीनियर एक्ज़ीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट सौरभ मैनी ने कहा कि पहले रिस्पॉन्डर्स को सशक्त बनाना ही जीवन बचाने की दिशा में पहला कदम है।
प्रशिक्षण में सिखाए गए प्रमुख कौशल
-
सीपीआर (Cardio-Pulmonary Resuscitation)
-
रक्तस्राव रोकने और सर्वाइकल स्पाइन (C-Spine) को स्थिर करने की तकनीक
-
घटनास्थल पर सुरक्षा प्रबंधन और एयरवे मैनेजमेंट
-
घुटन (Choking) जैसी आपात स्थितियों से निपटने के उपाय
-
गुड सेमेरिटन लॉ की जानकारी
अब तक सेवलाइफ फाउंडेशन पूरे भारत में 26,000 से अधिक पुलिसकर्मियों और नागरिक स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित कर चुका है। दिल्ली पुलिस समेत कई जगहों पर इस पहल से सड़क हादसों में मौत के मामलों में 30% तक की कमी आई है।
Prayagraj News-Read Also-Saidabad News-खेत की सुरक्षा में लगाए कटीले तार में करंट, महिला की मौत
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज