Prayagraj News-प्रयागराज में पूर्व जिला पंचायत सदस्य रणधीर यादव की हत्या, दोस्त गिरफ्तार

Prayagraj News-जिले में पूर्व जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता रणधीर यादव की हत्या का मामला सामने आया है। उनका शव बृहस्पतिवार को पूरामुफ्ती में रेलवे ट्रैक पर पाया गया। पुलिस ने उनके दोस्त राम सिंह को आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला है कि हत्या का कारण अवैध संबंधों से जुड़ी व्यक्तिगत विवाद हो सकता है।

जानकारी के अनुसार, रणधीर यादव की स्कॉर्पियो 24 अगस्त को चित्रकूट के देवांगना के पास लावारिस हालत में मिली थी। उनकी पत्नी बबली यादव ने राम सिंह समेत दो लोगों के खिलाफ पहले ही शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने जंगल में सर्च ऑपरेशन भी चलाया। शुरुआती जांच में कॉल डिटेल, सोशल मीडिया और सर्विलांस से यह संकेत मिले कि भाजपा नेता का एक युवती के साथ करीबी रिश्ता था।

रणधीर यादव 22 अगस्त से लापता थे। वह मोहम्मदपुर हथिगंहा के निवासी थे और उनके पिता राम अभिलाष यादव सूबेदार रह चुके हैं। उनकी पत्नी वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य हैं। 22 अगस्त की रात उन्हें नवाबगंज बाजार के एक ढाबे पर देखा गया था, उसके बाद उनका मोबाइल भी बंद रहा।

पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और पूरे मामले की गहन जांच में लगी हुई है।

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-स्टाफ की कमी से फाइल पेश न होने पर हाईकोर्ट नाराज, 10 सितंबर को विधि परामर्शी तलब

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button