
Prayagraj News: जमीन पर लगे कुर्की संबंधी बोर्ड को उखाड़कर फेंकने और फिर बाउंड्री बनाकर प्लाटिंग करने के मामले में एयरपोर्ट थाने के तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सिंह (आब्जर्वर) को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही विभागीय जांच भी बैठाई गई है। पुलिस की जांच में पता चला है कि जमीन पर कब्जा करने का ‘खेल’ तत्कालीन आब्जर्वर की मिलीभगत से हुआ था, जिसकी जांच रिपोर्ट के आधार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है।
माफिया अतीक अहमद ने कुछ साल पहले राजमिस्त्री हुबलाल के नाम पर गरीब किसानों को डरा-धमकाकर जमीन गौसपुर कटहुला में जमीन लिखवाई थी। माफिया की मौत के बाद हुबलाल सामने आया तो अतीक की बेनामी संपत्ति का पता चला था। तब करीब साढ़े 12 करोड़ रुपये की प्रापर्टी को गैंगस्टर एक्ट के तहत कुर्क किया गया। साथ ही प्रापर्टी को राज्य सरकारी में निहित कराने की कार्यवाही हुई थी। कुर्क की गई जमीन की देखरेख करने के लिए तत्कालीन थाना प्रभारी एयरपोर्ट अरुण कुमार सिंह को आब्जर्वर बनाया गया था, ताकि कोई भी शख्स सरकारी संपत्ति से छेड़छाड़ नहीं कर सके। लेकि इसके बाद भी हिस्ट्रीशीटर समेत अन्य लोगों ने सरकारी बोर्ड उखाड़ दिया और फिर बाउंड्री करके प्लाटिंग शुरू कर दी थी। शिकायत पर पुलिस कमिश्नर ने राजपत्रित अधिकारी से जांच कराई, जिसके बाद कार्रवाई हुई है। इससे पहले पुलिस ने कुर्क की गई जमीन पर फिर से बोर्ड लगवाया था।
Prayagraj News: also read- Meja News: चाणक्य स्कूल मेजा में सफलता का डंका, अरसलान अंसारी बने टॉपर, अनन्या केशरी दूसरे नंबर पर
डीसीपी पुलिस लाइन नीरज पांडेय ने बताया कि इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगे थे, जिसकी जांच हुई थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर इंस्पेक्टर अरुण कुमार को निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठाई गई है।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज