
Prayagraj News-हाईकोर्ट बार एसोसिएशन, इलाहाबाद की ओर से आयोजित समारोह में नवनियुक्त न्यायमूर्तियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर न्यायमूर्ति जितेन्द्र कुमार सिन्हा, न्यायमूर्ति अनिल कुमार, न्यायमूर्ति संदीप जैन, न्यायमूर्ति अवनीश सक्सेना, न्यायमूर्ति मदन पाल सिंह, न्यायमूर्ति हरवीर सिंह, न्यायमूर्ति प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति अब्दुल शाहिद, न्यायमूर्ति सन्तोष राय एवं न्यायमूर्ति तेज प्रताप तिवारी का पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता राकेश पाण्डे बबुआ ने की। संचालन महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कमलेश कुमार द्विवेदी एवं संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह ने किया। मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
न्यायमूर्ति अवनीश सक्सेना ने कहा कि लंबित मुकदमों की संख्या को देखते हुए न्यायालय में और अधिक न्यायाधीशों की आवश्यकता है। न्यायमूर्ति अनिल कुमार ने बार और बेंच के सामंजस्यपूर्ण कार्य पर बल दिया। न्यायमूर्ति हरवीर सिंह ने इलाहाबाद हाईकोर्ट को “समुद्र” की उपमा देते हुए कहा कि अधिवक्ताओं और न्यायाधीशों दोनों को बड़प्पन दिखाने की जरूरत है। न्यायमूर्ति तेज प्रताप तिवारी ने हाईकोर्ट की ऐतिहासिक गरिमा का उल्लेख करते हुए कहा कि यहां न्यायमूर्ति काटजू और कन्हैया लाल मिश्रा जैसी विभूतियां रही हैं।
अध्यक्षीय संबोधन में राकेश पाण्डे बबुआ ने कहा कि न्यायमूर्तियों का इस ऐतिहासिक लाइब्रेरी हॉल में स्वागत होना बार के लिए गौरव का विषय है। महासचिव अखिलेश कुमार शर्मा ने दशकों पुरानी परंपरा को आगे बढ़ाने और बार एवं बेंच के रिश्तों को मजबूत करने की बात कही।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता, पदाधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
Prayagraj News-Read Also-The Bengal Files News-विवेक रंजन अग्निहोत्री की ‘द बंगाल फाइल्स’ का पहला गाना ‘किचुदिन मोने मोने’ रिलीज
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज