
Prayagraj News-प्रयागराज के हडिया थाना क्षेत्र के सैदाबाद चौकी अंतर्गत डोकरी होलागढ़ में भैंस चराने गए दो चरवाह गंगा नदी में डूब गए और लापता हो गए। ग्रामीण व पुलिस लापता दो व्यक्तियों की खोज भी में जुटे रहे।डोकरी होलागढ़ थाना हडिया निवासी श्याम बिहारी उम्र 57 वर्ष पुत्र जगबीर यादव व जमशेदपुर थाना हंडिया निवासी श्याम राज उम्र 63 वर्ष पुत्र हुब लाल जो सीओडी से रिटायर्ड हैं। ये दोनों मंगलवार सुबह अपनी भैंस लेकर चराने के लिए गए हुए थे। वहीं शाम को लौटते वक्त होलागढ़ डोकरी के पास पुलिया में तेजी से पानी का बहाव था क्रॉस कर रहे थे भैंस बाहर आ गई लेकिन ये दोनों व्यक्ति तेज बहाव में बह गए। वहीं साथ में रहे अन्य तीन साथियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। मौके पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। सूचना पर मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी पहुंची। स्थानी लोग व पुलिस की मदद से नाव के माध्यम से दूर-दूर तक लापता दोनों व्यक्तियों की तलाश की जा रही थी। फिर हाल घटना स्थल पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी रही।
लोगों ने बताया कि जाते वक्त पानी नहीं था नहीं था लौटते वक्त पानी तेजी से आ गया और इस बहाव में दोनों व्यक्ति बह गए। वही एसडीआरएफ टीम लगातार खोजने में जुटे रहे। 17 घंटे के बाद एसडीआरएफ की टीम लापता दोनों के शव को डोकरी पुलिया से 100 मीटर दूर झाड़ में दोनों शव फंसे हुए थे और बुधवार को बरामद कर लिया। मृतक श्याम बिहारी यादव के तीन बच्चे अखिलेश मिथिलेश रत्नेश हैं।मृतक वही दो भाइयों में सबसे छोटे थे। बड़े भाई कुंज बिहारी यादव जो एक दुर्घटना में अपना पैर गंवा चुके हैं। श्याम बिहारी यादव की मौत से पत्नी राजकुमारी समेत परिजनों का रोल होकर बुरा हाल है। वहीं दूसरी तरफ जमशेदपुर निवासी श्याम राज यादव की मौत से उनके परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल है तथा पूरा गांव सदमे में है।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज द्वारा दिनांक 30.08.2025 को श्याम कुमारी स्नातकोत्तर