
Prayagraj News-महाविद्यालय आसेपुर हण्डिया, प्रयागराज परिसर* में प्रातः 10ः00 बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाना है । उक्त मेले में निजी क्षेत्र की विभिन्न कम्पनियों द्धारा लगभग 1500 रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही की जायेगी। रोजगार मेलों में हाईस्कूल/इण्टर/स्नातक/आई0टी0आई0/डिप्लोमा/बी0टेक0 उत्तीर्ण, आयु सीमा 18 से 45 वर्ष के अभ्यर्थी रोजगार संगम पोर्टल rojgaarsangam.gov.up.in पर अपना पंजीयन करके अपने समस्त शैक्षिकण प्रमाणपत्र अंक-पत्र एवं जाति प्रमाण-पत्र की छायाप्रति के साथ प्रतिभाग कर सकते हैं।
अभ्यर्थी रिक्तियों से सम्बन्धित विस्तृत विवरण रोजगार संगम पोर्टल पर प्राप्त कर सकते हैं। इस मेले में प्रतिभाग हेतु यात्रा भात्ता देय नहीं होगा।
Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh News-बाबा भयहरण नाथ धाम में हरि तालिका तीज मेला का हुआ भव्य आयोजन