
Prayagraj News-मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को संगम सभागार में मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में मत्स्य विभाग में संचालित मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना, निशादराज वोट सव्सिडी योजना तथा मत्स्य पालक कल्याण कोश योजनान्तर्गत संचालित योजनाओं की वर्श 2025-26 में प्राप्त आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना में प्राप्त 105 आवेदन पत्रों में से 94 पात्र तथा 11 आवेदन पत्र अपात्र पाये गये। निशादराज वोट सव्सिडी योजना में प्राप्त 111 आवेदन पत्रों के सापेक्ष 110 आवेदन पत्र पात्र पाये गये तथा 01 आवेदन अपात्र पाया गया।
मत्स्य पालक कल्याण कोश योजना के अन्तर्गत मोपेड विद आइसवाक्स योजना में प्राप्त 05 आवेदन पत्रों में से 04 आवेदन पत्र पात्र तथा 01 आवेदन अपात्र पाया गया। मत्स्य पालक कल्याण कोश योजना में दैवीय आपदा के अन्तर्गत प्राप्त 02 आवेदन पत्रों की समीक्षा की गई जिसमें आवेदकों के द्वारा अवगत कराया गया कि उनके द्वारा त्रुटिवष आवेदन किया गया है, जिसको जिला स्तरीय कमेटी के द्वारा निरस्त करने की अनुमति प्रदान की गई एवं मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा दिनांक 29.08.2025 को समस्त आवेदनकर्ताओं को सरस हाल, विकास भवन, प्रयागराज में रैण्डमाइजेषन के समय पर उपस्थित रहने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य पालक विकास अभिकरण, प्रयागराज को निर्देशित किया गया। बैठक में समस्त सदस्य/अधिकारी उपस्थित रहे।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-नगर आयुक्त द्वारा नगर सृजन योजना का किया निरीक्षण।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज