
Prayagraj News-उत्तर प्रदेश सरकार की पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के अंतर्गत विभागीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन सरस मीटिंग हॉल 28/08/2025 को विकास भवन प्रयागराज में आयोजित है।
कार्यक्रम में जनपद प्रयागराज के समस्त विभागाध्यक्षों एवं तकनीकी मास्टर ट्रेनरों(लैपटॉप सहित उपस्थित)को “राज्य स्वास्थ्य एजेंसी “की स्टेट टीम द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अंतर्गत 29 व 30 अगस्त को विभागों के मास्टर ट्रेनर अपने-अपने विभागीय सरकारी सेवकों एवं पेंशनरों के स्टेट हेल्थ कार्ड बनाएंगे एवं बनाने की प्रक्रिया की जानकारी देंगे ।
राज्य स्तर से CEO आयुष्मान, IAS अर्चना वर्मा ने बताया कि योजना का मुख्य उद्देश्य है कि सरकारी सेवक, पेंशनर व उनके आश्रितों को स्टेट हेल्थ कार्ड उपलब्ध हो। इससे कार्ड बनाने की प्रक्रिया एवं तकनीकी समस्याओं का समाधान जनपद स्तर पर ही हो सकेगा। जनपद स्तर पर विभागों में अधिक से अधिक मास्टर ट्रेनर प्रशिक्षित हो।उन्होंने कहा कि अब तक 11 लाख से अधिक सरकारी सेवक, पेंशनर एवं उनके आश्रितों के कार्ड बनाए जा चुके हैं। मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने कहा विभाग सक्रिय होकर ट्रेनिंग ले और मास्टर ट्रेनर “PDDU हेल्थ कार्ड्स बनाए “जिलाधिकारी प्रयागराज ने विभागों को निर्देशित किया है प्रशिक्षण उपरांत विभाग अपने स्तर योजना बनाकर कैंप का आयोजन कर सरकारी सेवक एवं पेंशनर के कार्ड बनाए एवं तकनीकी त्रुटि का निस्तारण करे।
योजना की प्रमुख विशेषताएँ
सरकारी सेवक व सेवानिवृत्त कर्मचारियों एवं उनके परिवारों के लिए स्टेट हेल्थ कार्ड।
सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों में निःशुल्क व कैशलेस उपचार।
निजी सूचीबद्ध अस्पतालों में वार्षिक ₹5 लाख तक तथा सरकारी अस्पतालों में बिना किसी वित्तीय सीमा के सुविधा उपलब्ध।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-माता यमुना ने दूसरी बार कराया शनि देव का स्नान