
Prayagraj News-प्रयागरज के विभिन्न क्षेत्रांे में चल रहे निर्माण कार्यो के गुणवत्तापूर्ण कराये जाने के दृष्टिगत नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज श्री साई तेजा द्वारा आज दिनांक 27 अगस्त 2025 को नगर सृजन योजना तथा वर्षा जल निकासी योजना के अन्तर्गत सी0सी0सड़क निमार्ण, नाला/नाली निर्माण का औचक निरीक्षण किया गया।
नगर आयुक्त द्वारा नगर क्षेत्र जोन 8 झूंसी वार्ड 75 झूंसी पुलिस चौकी के पास नाला रू0-65 लाख से निर्माण कार्य, जोन 8 वार्ड 45 छतनांग, अन्दावां भागीपुर में रू0 40 लाख की लागत से सी0सी0 रोड एवं नाली का निर्माण कार्य, झूंसी वार्ड 45 छतनांग में वर्षा जल निकासी योजना के अन्तर्गत नाले का निर्माण कार्य तथा झूंसी वार्ड 09 सोनौटी में सी0सी0रोड तथ नाली निर्माण कार्य रू0 01.08 करोड़ की लागत से कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान नाले पर ढाले गये पुलिया/स्लैब की मोटाई कम पायी गयी, नगर आयुक्त द्वारा निर्माण कार्य पर सम्पूर्ण टी0पी0आई0 रिपोर्ट पत्रावली पर मॉगने के निदेश मुख्य अभियन्ता को दिये गये। निरीक्षण के दौरान वार्ड 45 छतनांग, झूंसी वार्ड 09 सोनौटी में सी0सी0रोड तथा नाली निर्माण कार्य तथा अन्दावां भागीपुर में स्लैब का निर्माण कार्य मानक के अनुरूप कार्य हुआ है कि नही जिसकी जॉच कराए जाने हेतु मुख्य अभियन्ता को निर्देशित किया गया साथ ही नगर आयुक्त द्वारा मेसर्स लाल जी कन्ट्रक्शन विरूद्ध अर्थदण्ड आरोपित करते हुए पुनः स्लैब को ढाले जाने के निर्देश मुख्य अभियन्ता को दिये गये।
वार्ड 52 हवेलिया में नगर सृजन योजना के अन्तर्गत मेसर्स एस0पी0कन्ट्रक्शन द्वारा सी0सी0रोड तथा नाली का निर्माण कार्य कराया जा रहा है निरीक्षण के दौरान सड़क का निर्माण कार्य भी मानक के अनुरूप नही पाया गया। नगर आयुक्त द्वारा निर्माण कार्यो में उपयुक्त होने वाली सामग्री की जॉच कराये जाने के निर्देश दिये गये साथ ही सम्बन्धित फर्म एस0पी0कन्ट्रक्शन को काली सूची में डाले जाने के निर्देश मुुख्य अभियन्ता को दिये गये।
नगर आयुक्त द्वारा डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन हेतु कई नागरिकों से पूछे जाने पर आवगत कराया गया कि क्षेत्र में समय से कूड़ा वाली गाड़ियां पहुच जाती है, इस दौरान कई स्थानों पर मलवा तथा गन्दगी आदि पायी गयी। जिसके लिए जोन अधिकारी सुदर्शन चन्द्रा को साफ-सफाई तथा मलवा हटवाए जाने हेतु अधिशाषी अभियन्ता को निर्देश दिये गये।
सम्पूर्ण निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियन्ता, अधिशाषी अभियन्ता, अवर अभियन्ता, सम्बन्धित जोनल अधिकारी, क्षेत्रीय पार्षदगण, सम्बन्धित सफाई एवं खाद्य निरीक्षक, एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रही
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा की बैठक सम्पन्न