
Prayagraj News-प्रयागराज, अग्रवाल समाज प्रयागराज (पंजीकृत), अग्रवाल महिला मंडल एवं अग्रवाल युवा मंडल के संयुक्त तत्वावधान में “अग्रसेन जयंती समारोह 2025” का भव्य आयोजन रविवार, 14 सितंबर से रविवार, 5 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा। इस अवसर पर धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं रचनात्मक गतिविधियों की विविध श्रृंखला आयोजित की जाएगी। समाज के सभी बंधुओं को इन आयोजनों में सपरिवार एवं इष्टमित्रों सहित सहभागी बनने हेतु सादर आमंत्रित किया गया है।
इस वर्ष जयंती संयोजक की जिम्मेदारी सृजन वात्सल्य अस्पताल के निदेशक डॉ. बी. बी. अग्रवाल को सौंपी गई है, जो पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा और समन्वय का दायित्व निभाएंगे। समारोह की रूपरेखा तय करने के लिए रविवार, 23 अगस्त को होटल नवीन कॉन्टिनेंटल, जीरो रोड में समाज, महिला मंडल एवं युवा मंडल के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई, जिसमें सभी प्रमुख तिथियाँ एवं कार्यक्रम तय किए गए।
अग्रवाल समाज और युवा मंडल के पदाधिकारियों ने अग्रसेन मेला हेतु एंग्लो बंगाली कॉलेज का निरिक्षण भी किया।
अग्रसेन जयंती समारोह की शुरुआत रविवार, 14 सितंबर 2025 को महिला मंडल द्वारा आयोजित सांस्कृतिक एवं रचनात्मक कार्यक्रमों से होगी। ये कार्यक्रम कुंज बिहारी लाल धर्मशाला, रामबाग, प्रयागराज में आयोजित किए जाएंगे, जिनमें चित्रकला, पाक कला, सजावट एवं अन्य प्रतियोगिताएं होंगी। महिलाओं एवं बालक-बालिकाओं के लिए यह रचनात्मक अभिव्यक्ति का एक सुंदर मंच होगा।
मुख्य जयंती उत्सव सोमवार, 22 सितंबर 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन प्रातः 9 बजे अग्रसेन चौक एवं इलाहाबाद इंटर कॉलेज, प्रयागराज में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण, सामूहिक आरती, हवन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन समाज की एकता, परंपरा और गौरवशाली इतिहास को समर्पित रहेगा।
युवा मंडल द्वारा खेलकूद एवं अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन रविवार, 28 सितंबर 2025 को सेंट जोसफ कॉलेज, कम्पनी बाग के सामने स्थित मैदान में किया जाएगा। इसमें दौड़, कबड्डी, रस्साकशी सहित अनेक मनोरंजक एवं उत्साहवर्धक स्पर्धाएँ आयोजित की जाएंगी।
समारोह का सबसे आकर्षक भाग “अग्रसेन मेला” रहेगा, जो शुक्रवार, 4 अक्टूबर एवं शनिवार, 5 अक्टूबर 2025 को एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज, प्रयागराज में आयोजित होगा। इस दो दिवसीय मेले में मेडिकल चौपाल, अग्रवाल रोजगार मंच, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार, व्योवृद्ध सम्मान, अग्ररत्न सम्मान, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता, रक्तदान शिविर, लकी ड्रा सहित कई सांस्कृतिक, सामाजिक एवं जनसेवा से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। यह मेला समाज की एकजुटता, सेवाभाव एवं प्रतिभा का जीवंत चित्र प्रस्तुत करेगा।
इसके अतिरिक्त, रविवार, 11 जनवरी 2026 को समाज के युवक-युवतियों हेतु एक विशाल विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन भी वृहद स्तर पर किया जाएगा। यह सम्मेलन पारंपरिक मूल्यों एवं आधुनिक दृष्टिकोण के साथ विवाह हेतु एक उत्कृष्ट मंच प्रदान करेगा।
समस्त कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष श्री पीयूष रंजन अग्रवाल, युवा मंडल के अध्यक्ष श्री अभिनव अग्रवाल एवं महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मोना अग्रवाल द्वारा दी गई। उन्होंने समाज के सभी वर्गों से आह्वान किया कि वे इन आयोजनों में सक्रिय सहभागिता कर समारोह को सफल बनाएं और महाराजा अग्रसेन जी के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाएं।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-दुष्कर्म से उपजे गर्भ को गिराने की अनुमति, हाईकोर्ट का तीन दिन में प्रक्रिया पूरी करने का आदेश