
Prayagraj News-रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन ‘नन्हे फरिस्ते’ के माध्यम रेलवे परिसर एवं ट्रेनों में बच्चों की सुरक्षा एवं सहायता के लिए अनवरत अभियान चलाती है । प्रयागराज मण्डल में रेलवे सुरक्षा बल द्वारा वित्तीय वर्ष वित्तीय वर्ष 2025-26 के दौरान 215 बच्च्चों को रेल गाडियों/रेलवे परिक्षेत्र से बचाकर उनके परिजनों/एनजीओ/चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सुपुर्द किया गया है ।
दिनांक 26.08.2025 को रेल मदद हेल्पलाइन से प्राप्त सूचना के आधार पर प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के हेड कांस्टेबल संतोष कुमार ने कोच S-7 में यात्री संत कुमार सिंह (निवासी कैमूर, बिहार) के पास बच्चे को अटेण्ड किया ।
रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा पूछने पर बच्चे ने अपना नाम स्वास्तिक पुत्र संतोष कुमार, उम्र लगभग 12 वर्ष, निवासी नालंदा, बिहार बताया । बच्चे ने बताया कि वह घर से नाराज़ होकर ट्रेन में बैठ गया था । बच्चे को सुरक्षित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज छिवकी लाया गया और उसके परिजनों को सूचना दी गई । बच्चे को सुरक्षित परिजनों के पास पहुंचाने के लिए अग्रिम कार्रवाई हेतु बच्चे को चाइल्ड लाइन प्रयागराज के सुपुर्द कर दिया गया ।
रेलवे सुरक्षा बल ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत बच्चों की सुरक्षा व देखभाल के लिए लगातार तत्पर है। यात्रियों से अनुरोध है कि किसी भी नाबालिग बच्चे को अकेला या असुरक्षित स्थिति में देखें तो तत्काल रेलवे हेल्पलाइन 139 पर सूचना दें।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खिलाड़ियों का सम्मान समारोह एवं क्रीड़ा प्रतियोगिताएं आयोजित