
Prayagraj News-नगर आयुक्त नगर निगम प्रयागराज की अध्यक्षता में पार्किंग नीति के सम्बन्ध में निगम के समस्त जोनल कार्यालयों के जोनल अधिकारियों के साथ तथा ए0डी0सी0पी ट्रैफिक श्री कुलदीप सिंक की अध्यक्षता में बैठक की गयी इस दौरान अपर नगर आयुक्त श्री अरविन्द राय, श्री दीपेन्द्र यादव, संभागीय परिवहन प्रयागराज श्री आनन्द, प्रभारी प्रवर्तन श्री दिनेश तनवर, जोनल अधिकारी श्री अशोक कुमार, श्री श्याम कुमार, श्री नवनीत संख्यवार, श्री अखिलेश त्रिपाठी, सिटी ट्रांसपोर्ट श्री राजमणि यादव, यातायात निरीक्षक श्री अमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
बैठक का उद्देश्य-उपस्थित अधिकारियों द्वारा प्रयागराज में पार्किंग व्ययवस्था चुस्त दुरूस्त किये जाने हेतु ठोस रणनीति बनाया जाना अतिआवश्यक है जिसके लिए आम जनमानस को पार्किंग की सुविधा मुहैया कराया जाना नितान्त आवश्यक है इस सभी विषयों को लेकर आज दिनांक 26 अगस्त 2025 को दोपहर 01 बजे पार्किंग सम्बन्धी अहम बैठक की गयी जिसमें निर्णय लिया गया। समुचित विकास के लिए पार्किंग जैसी अहम सुविधा के साथ सुरक्षित जगह मुहैया कराना अतिआवश्यक है जिसके लिए स्थल का चिन्हांकन किया जाना अति आवश्यक है। संयुक्त रूप से बैठक के दौरान निर्णय लिया गया 20 से 25 दिनों में यातायात विभाग के अधिकारियों एवं नगर निगम प्रयागराज के अधिकारियों के संयुक्त रूप से संभावित पार्किंग स्थल, पार्किंग की क्षमता के लिए स्थल का चयन तथा सर्वे का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
सर्वप्रथम एम0जी0मार्ग, ड्रमण्ड रोड, सरदार पटेल मार्ग, बी0एच0एस0 स्कूल के पास, पी0डी0टण्डन मार्ग, थार्नहिल रोड, स्वरूप रानी मार्ग, कचहरी रोड तथा सेन्ट जोजफ स्कूल वाले मार्गो का सर्वे कराया जाएगा, इन क्षेत्रों के अतिरिक्त भी ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होती है तो उक्त स्थलों पर भी संयुक्त रूप से सर्वे कराते हुए सूची प्रस्तुत की जाएगी। नगर आयुक्त द्वारा नो ट्रैफिक जोन की सूची प्रेषित किये जाने के निर्देश यातायात विभाग को दिये गये।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने मुख्य न्यायमूर्ति से की शिष्टाचार भेंट