
Prayagraj News-फाफामऊ के मलाका हरहर कछार में सोमवार की शाम सिक्स लेन पुल निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पुल निर्माण में इस्तेमाल किए जा रहे पिलर को ट्रक के जरिए गंगा नदी में खड़े जहाज पर चढ़ाया जा रहा था। तभी अचानक ट्रक अनियंत्रित होकर गंगा नदी में पलट गया।
इस दौरान मौके पर हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे, जो जहाज पर पिलर चढ़ाने की प्रक्रिया को देखने और उसका वीडियो बनाने में व्यस्त थे। अचानक हुए हादसे ने अफरा-तफरी मचा दी, हालांकि गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। पूरा वाकया वहां मौजूद लोगों के मोबाइल कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल निर्माण कार्य में सुरक्षा इंतज़ाम नाकाफी हैं। हादसे के बाद लोग डरे-सहमे नजर आए। फिलहाल घटना की जांच संबंधित विभाग द्वारा की जा रही है। यह हादसा गंगा किनारे पुल निर्माण में सुरक्षा मानकों पर सवाल खड़ा कर रहा है।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-प्रयागराज मे एम्स स्थापना संकल्प अभियान ने एक बार फिर पकड़ी रफ्तार
रिपोर्ट: नवीन सारस्वत प्रयागराज