
Prayagraj News-शहर से लगायत नैनी क्षेत्र के नई बाजार स्थित शिशु विद्या मंदिर विद्यालय की इंटर की मेधावी छात्रा को कोचिंग क्लास ज्वाइन करने के लिए विद्यालय के एक शिक्षक ने इतना मानसिक प्रताड़ित किया कि वह गहरे सदमे में चली गई। गंभीर दशा में छात्रा को पिछले कुछ दिनों से उसके परिजन औद्योगिक क्षेत्र के एक अत्याधुनिक सुविधाओं वाले अस्पताल में भर्ती कराया था जहां से रविवार को न्यूरो सर्जन से इलाज कराने के लिए रेफर कर दिया गया है। उसकी हालत इतनी बिगड़ चुकी है की अस्पताल में भी वह बेड पर खौफ के चलते चौंक जाती है। छात्रा पूरी तरह दहशत में है। उसकी हालत देखकर पूरी फैमिली बिलख रही है। पीड़ित छात्रा के परिजन लगातार उसकी देखरेख में लगे हुए हैं। परिवार का कहना है कि उसे एक मिनट के लिए भी अकेले छोड़कर जाना भारी पड़ सकता है। छात्रा का पूरा परिवार औद्योगिक क्षेत्र के शांतिपूरम् मोहल्ले में रहता है। छात्रा के पिता रजनीश श्रीवास्तव द्वारा सोशल प्लेटफॉर्म पर वायरल वीडियो क्लिप में आरोप लगाया गया है कि उनकी बेटी निशिता छठी कक्षा से भैया राकेश द्विवेदी स्मारक सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में पड़ रही है।
विज्ञान विषय में उसने दसवीं कक्षा की यूपी बोर्ड परीक्षा 83 फीसदी अंक के साथ उत्तीर्ण किया था। इंटर में उसने बायोलॉजी विषय लिया है और रेग्युलर क्लास करते हुए विद्यालय द्वारा ऑनलाइन क्लास भी ज्वाइन करती थी। कुछ दिन पहले उनकी बेटी घर आई तो बेहद सहमी हुई थी। उसकी हालत बिगड़ती जा रही थी। इस पर पिता ने उसे तत्काल घर के नजदीक स्थित अत्याधुनिक सुविधा वाले प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया। जहां छात्रा गहरे सदमे में जा चुकी थी। पांच दिनों तक इलाज के बाद अस्पताल के चिकित्सक ने उसे किसी न्यूरो विशेषज्ञ को दिखाने के लिए रेफर किया है। पिता का कहना है कि पिछले 5 दिनों से उनकी बेटी अस्पताल में भर्ती रही। इस दौरान इलाज में लगभग 35-40 हजार रुपये लग चुके हैं, लेकिन अभी तक उसकी स्थिति सामान्य नहीं हो सकी है।
छात्रा ने अपने पिता को बताया है कि उसके विद्यालय में मनीष द्विवेदी नामक एक शिक्षक उसपर अपने यहां कोचिंग पढ़ने का दबाव बना रहे थे। छात्रा तैयार नहीं हो रही थी तो उसे सभी विद्यार्थियों के बीच मुर्गा बनाना, सजा देना, क्लास रूम में खड़ा कर देना, किसी न किसी बहाने बेवजह गलती निकाल कर मारना पीटना शुरू कर दिया था। शिक्षक के मानसिक प्रताड़ना और अपमान बोध से छात्रा डिप्रेशन में चली गई।
छात्रा के साथ शिक्षक के इस बर्ताव की जानकारी होने पर शनिवार को विद्यालय के प्रबंधक कीर्ति द्विवेदी अस्पताल में उससे मिलने पहुंचे। लेकिन अभी तक उनकी तरफ से छात्र को ना तो कोई सहयोग किया गया और ना ही आरोपी शिक्षक के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की गई।
रिपोर्ट -घनश्याम शुक्ला
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-शहीद वॉल पर पहुंचे न्यायमूर्ति गौतम चौधरी, हजारी प्रसाद पांडे के बलिदान को किया नमन