Prayagraj News-प्रतापगढ़ के दो इनामी अपराधी नागपुर से दबोचे

Prayagraj News-उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने प्रतापगढ़ जिले के मान्धाता थाना क्षेत्र के रहने वाले दो कुख्यात भाइयों को गिरफ्तार किया है। जुनैद अहमद और परवेज अहमद, दोनों पर हत्या के मामले में 50-50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। रविवार दोपहर एसटीएफ ने महाराष्ट्र के नागपुर शहर से दोनों को दबोच लिया।

रंजिश में हुई थी हत्या

गांव शिवरा के रहने वाले इन दोनों भाइयों के पिता की हत्या वर्ष 2005 में पानी निकासी के विवाद में कर दी गई थी। तभी से इनके परिवार में खुन्नस पल रही थी। पुलिस के अनुसार, इसी रंजिश का बदला लेने के लिए 26 दिसंबर 2024 को जुनैद और परवेज ने अपने साथियों संग शमीम अहमद पर फायरिंग कर दी थी। गोली लगने से शमीम की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में थाना मान्धाता में मुकदमा दर्ज किया गया था।

दो भाई पहले से जेल में, ये फरार

घटना के बाद पुलिस ने चारों भाइयों को आरोपी बनाया था। जिनमें से दिलशाद और फुल्लू पहले ही गिरफ्तार होकर जेल भेजे जा चुके हैं। जबकि जुनैद और परवेज वारदात के बाद से फरार चल रहे थे। गिरफ्तारी से बचने के लिए दोनों ने प्रतापगढ़ छोड़कर नागपुर में पनाह ले रखी थी।

एसटीएफ ने नागपुर में कसा शिकंजा

एसटीएफ को काफी समय से सूचना मिल रही थी कि दोनों भाई महाराष्ट्र में छिपे हैं। अपर पुलिस अधीक्षक सत्यसेन यादव के निर्देशन और पुलिस उपाधीक्षक शैलेश प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में टीम को नागपुर भेजा गया। निरीक्षक जय प्रकाश राय व प्रमोद सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रणेन्द्र कुमार सिंह, संजय सिंह और अन्य पुलिसकर्मी नागपुर पहुंचे और अभिसूचना संकलन के बाद रविवार को दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी दोपहर करीब 1:15 बजे हुई।

कबूल किया अपराध

गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में जुनैद ने माना कि पिता की हत्या का बदला लेने के लिए ही उन्होंने शमीम की हत्या की। उसने बताया कि वारदात के बाद से वे लगातार ठिकाने बदलते हुए नागपुर में छिपकर रह रहे थे।

यह गिरफ्तारी न केवल एसटीएफ की सतर्कता का नतीजा है बल्कि प्रतापगढ़ में वर्षों से चली आ रही एक खूनी रंजिश के पन्ने भी खोलती है। पिता की हत्या का बदला लेने की आग में झुलस रहे इन भाइयों ने दुश्मन को मार गिराया, लेकिन अब उन्हीं पर कानून का शिकंजा कस चुका है। गाँव में चर्चाओं का बाजार गर्म है और लोग कह रहे हैं रंजिश की आग में दो और जिंदगी बर्बाद हो गईं।

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-ठाणे से दबोचा गया 6.40 करोड़ की धोखाधड़ी का आरोपी सुधीर केसरवानी, प्रयागराज एसटीएफ की बड़ी सफलता

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button