Prayagraj News- आपरेशन लंगड़ा में लुटेरों से हुई मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली

Prayagraj News- एक के बाद एक लूट की कई वारदातों को अंजाम देने वाले तीन शातिर लुटेरों से नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त टीम से शुक्रवार आधी रात में सुनसान पड़े अरैल बांध रोड पर मुठभेड़ हो गई। तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार लुटेरों के पास से लूटी गई दो सोने की, 88640 रुपये, वारदात में इस्तेमाल बाइक, एक देशी पिस्टल, दो कारतूस व पुलिस टीम पर फायरिंग में कारतूस के दो खाली खोखे बरामद हुए हैं। इन तीनों लुटेरों के विरुद्ध नैनी कोतवाली में लूट और छिनैती के मुकदमें दर्ज हैं। शुक्रवार आधी रात को नैनी पुलिस व एसओजी यमुनानगर की संयुक्त पुलिस टीम ने इनकी पहचान एयरपोर्ट थाने के लखनपुर प्रयागराज निवासी दानिश पुत्र अल्ताफ उर्फ अल्ताब, शमशेर उर्फ ट्रैक्टर पुत्र अहमद निवासी पीपलगांव और फैसल शेख पुत्र शेख अब्दुल्ला निवासी ग्राम शुकुलपुर थाना हंडिया हाल पता एनुद्दिनपुर करेली के रूप में की है। बता दें कि शुक्रवार देर रात पुलिस फोर्स अरैल बांधरोड पर संदिग्ध वाहनों की जांच, पड़ताल में लगी थी।

इसबीच पुराने यमुना पुल बाइपास की तरफ से एक बाइक पर सवार तीन युवकों को आते देख पुलिस ने उनको रोकने का प्रयास किया। लेकिन तीनों युवक रुक नहीं और बाइक तेज रफ्तार में बढ़ते गए। रोकने की कोशिश करने पर बाइक सवार युवकों में एक ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। खुद को बचाते हुए जवाब में पुलिस ने भी फायर किया जिससे एक युवक के पैर में गोली लगी और सभी बाइक समेत गिर पड़े। घायल साथी को छोड़कर बाकी दो भागने लगे जिनको पुलिस कर्मियों ने पीछा करते हुए दबोच लिया। प्रभारी निरीक्षक नैनी बृजकिशोर गौतम ने बताया कि पुराने यमुना पुल के पास चेकिंग की जा रही थी। उसी समय एसओजी यमुनानगर प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन कुमार सिंह टीम के साथ संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग और वांछित अपराधियों की तलाश करते हुए मौके पर आ गए।

इस दौरान एक मोटरसाइकिल बड़ी तेजी से निकली। उस पर तीन युवक सवार थे जिसे रोका गया तो वह नहीं रुके और बाइक तेजी से भगाकर बांधरोड की तरफ भागने लगे। पुलिस बल को शक होने पर उनका पीछा किया गया। इतने में पीछे बैठे युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिस पर पुलिस टीम ने जवाबी फायरिंग की।जिसमें एक के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश से पूछा गया तो उसने अपना नाम दानिश बताया। इन बदमाशों ने 15 अगस्त को सुबह अल्लापुर डाटपुल के पास व उसी दिन शाम को जिराफ चौराहे पर तथा इससे पहले 13 को बीकानेर मिष्ठान भंडार वाली सड़क के पास और 17 अगस्त को सुबह करीब 06.00 बजे माधव पट्टी खरकौनी में जंजीर लूटी थी। पुलिस को इनकी सरगर्मी से तलाश थी। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

रिपोर्ट—घनश्याम शुक्ला

Show More

Related Articles

Back to top button