Prayagraj News-कार्यकर्ताओं का यह स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है-सक्षम करवरिया

Prayagraj News-भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता सक्षम करवरिया ने शुक्रवार को बारा विधानसभा क्षेत्र के नारीबारी व झंझरा चौबे गांव का दौरा कर कार्यकर्ताओं का हालचाल जाना। नारीबारी में ऋषि मोदनवाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका जोरदार स्वागत व अभिनन्दन किया। इसके बाद भाजपा नेता शरद गुप्ता के आवास पर पहुँचकर हालचाल लिया। युवा नेता सक्षम करवरिया ने कार्यकर्ताओं से कहा “भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं के परिश्रम व समर्पण से ही सशक्त बनी है। मैं अपने पिता इं. उदयभान करवरिया के पदचिन्हों पर चलते हुए क्षेत्र की जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहूँगा। कार्यकर्ताओं का यह स्नेह और आशीर्वाद ही मेरी असली ताकत है।

इसके उपरांत सक्षम करवरिया झंझरा चौबे पहुँचे, जहाँ घनश्याम चतुर्वेदी के चाचा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ में भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी, भाजपा नेता शरद गुप्ता, रवीश मिश्र, ऋषि मोदनवाल, जितेंद्र शुक्ला, उमाकांत, श्री भगवान सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे। क्षेत्र में कई कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से भी मिलकर हाल-चाल जाना।

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-अनुपालन करें या कोर्ट में पेश हों इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवमानना नोटिस जारी किया है

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button