
Prayagraj News-इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि विवाद से जुड़े वाद संख्या 17 (भगवान श्रीकृष्ण विराजमान एवं अन्य) को प्रतिनिधि वाद घोषित किए जाने के आदेश के खिलाफ विशेष अपील दायर की गई है। इस अपील पर सुनवाई 3 सितंबर को होगी।
यह आदेश न्यायमूर्ति मनोज कुमार गुप्ता एवं न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र की खंडपीठ ने पारित किया।
विशेष अपील सिविल वाद संख्या 7 (भगवान श्रीकृष्ण लला विराजमान एवं चार अन्य) की ओर से अधिवक्ता अजय प्रताप सिंह और अनिल कुमार सिंह ने दाखिल की है। अदालत ने मामले की अग्रिम सुनवाई के लिए पत्रावली मुख्य न्यायाधीश को भेजते हुए अन्य उपयुक्त पीठ नामित करने का निर्देश दिया है।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-समन तामील कराने में पुलिस की विफलता पर हाईकोर्ट ने जताई कड़ी चिंता
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज