
Prayagraj News-महापौर गणेश केसरवानी ने मंगलवार को चार बड़े ट्यूबवेल का लोकार्पण किया, जिससे लगभग 90 हजार घरों में पानी की समस्या से मुक्ति मिली। महापौर ने बहादुरगंज लोहिया पांडेय का हाता, मुट्ठीगंज काशीराज नगर, अतरसुइया एवं मीरापुर ललिता देवी मंदिर के समीप चार बड़े ट्यूबवेल का लोकार्पण किया ।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि यह परियोजना शहर के निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है और इससे क्षेत्र में पानी की कमी की समस्या दूर होगी।
ट्यूबवेल के उद्घाटन से महापौर ने यह भी कहा पानी की उपलब्धता में वृद्धि चार नए ट्यूबवेल से शहर में पानी की उपलब्धता में वृद्धि होगी और निवासियों को पर्याप्त पानी मिलेगा, पानी की समस्या का समाधान 90 हजार घरों में पानी की समस्या का समाधान होगा और निवासियों को राहत मिलेगी, क्षेत्र का विकास इस परियोजना से क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी और निवासियों के जीवन स्तर में सुधार होगा, इस कदम से शहर के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिलेगी ।
महापौर ने यह भी कहा पानी की रक्षा सुरक्षा भी करना हमारी जिम्मेदारी है पानी व्यर्थ न जाए पानी का सदुपयोग हो या हम लोगों की नैतिक जिम्मेदारी है।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय पार्षद नीरज गुप्ता जी, सतीश केसरवानी जी, नीरज टंडन जी, साहिल अरोरा जी, महाप्रबंधक जलकल विभाग कुमार गौरव जी अवर अभियंता जलकर उमेश भास्कर, जीसीएनडीएक्स मिथलेश पाल जी राजेश केसरवानी जी परमानन्द वर्मा जी, गया निषाद पंकज जयसवाल, प्रमोद जायसवाल, विजय वैश्य अजय अग्रहरि, मनोज मिश्रा, प्रमिल केसरवानी, नीरज केसरवानी, मालती केसरवानी, विष्णु त्रिपाठी, रणविजय सिंह जी अमित गुप्ता जी नीरज केसरवानी, आदि कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे ।
Prayagraj News-Read Also-Karchana News-इंसान की शक्ति उसकी आत्मा होती है और आत्मा कभी विकलांग नहीं होती- पीयूष रंजन
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज