Prayagraj News-गहने खरीदने के बहाने बुलवाया और कर दी हत्या

Prayagraj News-मऊआइमा थाना क्षेत्र के हरखपुर के शारदा सहायक नहर के पास रविवार दोपहर एक आभूषण व्यवसाई की बदमाशों ने चाकू मार कर हत्या कर दी। हत्या कर बदमाश उसे नहर में फेंक गहने लूटकर भागने के चक्कर में थे लेकिन घटना देख जब ग्रामीण दौड़े तो आरोपी मौके से फरार हो गए। जबकि एक बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस शव को नहर से निकलवाकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। परिजनों का तो रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार मऊआइमा थाना क्षेत्र के मानी उमरपुर गांव निवासी अमन कुमार सोनी 22 पुत्र अजय सोनी आभूषण का कारोबार करता था। रोज की तरह रविवार सुबह आभूषण का बैग लेकर वह अपनी दुकान बराडीह के नैनवा का पूरा सिकंदरपुर गया हुआ था। बताते हैं कि उसकी दुकान पर तीन युवक पहुंचे और आभूषण के लिए पैसा दिलवाने के बहाने हरखपुर के शारदा सहायक नहर के पास ले गए। वही उसकी बाइक रुकवा कर उसके ऊपर चाकुओं से हमला कर उसकी हत्या कर दी। लगभग 10 वर्ष पहले उसके पिता अजय सोनी प्रतापगढ़ के बुआ पुर गांव से आकर मनीउमरपुर मे मकान बनवा कर रहने लगे थे। अमन अपने घर में अकेला था और उसकी एक बहन स्नेहा है। हत्या कर बदमाश जब तक उसका आभूषणों से भरा बैग लेकर फरार हो पाते ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। दरअसल बदमाश अमन की हत्या कर उसका शव नहर में फेंककर ठिकाने लगा रहे थे जिसे ग्रामीणों ने देख लिया था। शोर सुनकर बदमाश भागने लगे जिनमें एक को ग्रामीणों ने दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों की माने तो घटना को अंजाम देने के लिए बालीडीह के एक युवक ने उसे बुलाया था। जब अमन वहां पहुंचा तो उक्त युवक के साथ दो लोग और थे जिन्होने आते ही उस पर हमला कर दिया। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए बदमाश से पूछताछ कर रही है।

संभलने से पहले कर दी अमन की हत्या

अमन बाइक से जब हरखपुर नहर के पास पहुंचा तो जैसे ही उसने गाड़ी खड़ी की पीछे से आए एक बदमाश ने उसके गले पर चाकू से वार कर दिया। जिसके चलते अमन विरोध भी नहीं कर पाया।

रिपोर्ट-संजीव गुप्ता सोरांव

Show More

Related Articles

Back to top button