
Prayagraj News-महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आशीष जोशी ने राष्ट्रध्वज फहराया। तिरंगा लहराते ही छात्र- छात्राओं की तालियों की गड़गड़ाहट और देशभक्ति के नारों से महाविद्यालय परिसर गूंज उठा।समवेत स्वर में राष्ट्रगान के बाद समारोह में निदेशक, उच्च शिक्षा, उ. प्र. के संदेश का वाचन डॉ. यशवंत यादव द्वारा किया गया । महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशीष जोशी ने अपने उद्बोधन में स्वतंत्रता सेनानियों के संघर्ष, वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य में सशक्त भारत और राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विस्तार से अपने विचार व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि युवाओं की ऊर्जा और संकल्प ही भारत को विश्व में अग्रणी बनाएंगे। हर घर तिरंगा अभियान-2025 के अंतर्गत महाविद्यालय प्रांगण से एक भव्य तिरंगा रैली का भी आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना एवं रोवर्स-रेंजर्स के संयुक्त तत्वावधान में किया गया।एन. एस. एस. प्रभारी डॉ.मारूति शरण ओझा एवं डॉ अजय यादव तथा रोवर्स प्रभारी डा. नीरज कुमार सिंह के दिशा-निर्देश में आयोजित तिरंगा रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। तिरंगे की महिमा और राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत यह रैली सैदाबाद क्षेत्र की मुख्य सड़कों एवं ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरी।महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हाथों में तिरंगा लिए वंदे मातरम् और भारत माता की जय के उद्घोष से माहौल गुंजायमान कर दिया । तिरंगा रैली को रवाना करने से पूर्व महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.आशीष जोशी ने कहा की रैली का उद्देश्य प्रत्येक घर पर तिरंगा फहराने के महत्व को जन-जन तक पहुंचना है ।उन्होंने कहा कि जब आप सड़कों पर तिरंगा लेकर आगे बढ़ते हैं तो यह दृश्य न केवल देखने वालों के हृदय में गर्व की भावना जगाता है बल्कि उन्हें भी प्रेरित करता है कि वह अपने घर पर तिरंगा फहराकर इस अभियान का हिस्सा बने।यह रैली हमें हमारी जिम्मेदारी का एहसास कराती है कि देश की स्वतंत्रता, एकता और अखंडता को बनाए रखने में प्रत्येक नागरिक की भूमिका महत्वपूर्ण है। इस बेहतरीन समारोह का संयोजन एवं संचालन समारोहक डॉ जंग बहादुर यादव ने किया।
कार्यक्रम में महाविद्यालय परिवार के प्रो. सुरेंद्र सिंह यादव,प्रो. रेखा वर्मा, डॉ जूही सिंह, डॉ स्वाति चौरसिया,डॉ संदीप सिंह, डॉ संतोष सिंह,डॉ. राजेन्द्र प्रसाद राजन,डॉ. श्री प्रकाश, डॉ माला श्रीवास्तव, डॉ प्रतिभा राय, डॉ प्रभात कुमार ओझा, डॉ अमित कुमार,डॉ राजेन्द्र प्रसाद, डॉ प्रत्यंचा पांडेय, डॉ प्रज्ञा मिश्रा, डॉ ज्योति पांडेय , समस्त कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-संगम तट स्थित बोट क्लब, प्रयागराज में सैन्य बैंड कॉन्सर्ट के साथ स्वतंत्रता दिवस का भव्य उत्सव