Prayagraj News-पुलिस मॉडर्न स्कूल में छात्र परिषद् का गठन – शैक्षणिक सत्र 2025–26

Prayagraj News-पुलिस मॉडर्न स्कूल में आज एक गरिमामयी निवेशन समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें शैक्षणिक सत्र 2025–26 के लिए छात्र परिषद् का औपचारिक गठन किया गया। यह आयोजन विद्यालय में नेतृत्व, उत्तरदायित्व और अनुशासन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल साबित हुआ।

समारोह के दौरान माननीय प्राचार्या महोदया ने नव-निर्वाचित छात्र प्रतिनिधियों को बैज और सैश पहनाकर उनके कर्तव्यों की औपचारिक जिम्मेदारी सौंपी। यह क्षण विद्यालय परिवार के लिए गर्व और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा।

नवगठित परिषद् में हेड बॉय, हेड गर्ल, हाउस कैप्टन, वाइस कैप्टन, सांस्कृतिक एवं खेल प्रतिनिधि सहित अन्य प्रमुख पद शामिल हैं। इन छात्रों का चयन उनके अनुकरणीय आचरण, नेतृत्व क्षमता और विद्यालय की विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के आधार पर किया गया।

अपने प्रेरणादायक संबोधन में प्राचार्या महोदया ने छात्र नेतृत्व के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिनिधियों को ईमानदारी, समर्पण और सहानुभूति के साथ अपने दायित्व निभाने के लिए प्रेरित किया।

समारोह का समापन छात्र प्रतिनिधियों द्वारा यह संकल्प लेने के साथ हुआ कि वे विद्यालय की “अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्टता” की भावना को बनाए रखते हुए अपने कर्तव्यों का निष्ठा से पालन करेंगे।

पुलिस मॉडर्न स्कूल, इस प्रकार की पहलों के माध्यम से, छात्रों को सशक्त बनाकर उन्हें भविष्य के जिम्मेदार नागरिक और प्रेरणादायी नेता के रूप में तैयार कर रहा है।

Prayagraj News-Read Also-Network Planning Group: NPG की 98वीं बैठक में 7 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का मूल्यांकन, लॉजिस्टिक्स दक्षता में होगी वृद्धि

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button