
Prayagraj News-आज बेसिक शिक्षा विभाग प्रयागराज द्वारा देशभक्ति और एकता के संदेश के साथ तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया। यह यात्रा अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद पार्क, गेट नंबर 3 से प्रारंभ होकर हिंदू हॉस्टल चौराहा, नाजरेथ हॉस्पिटल, सिविल लाइंस हनुमान मंदिर तक गई और पुनः उसी मार्ग से लौटते हुए गेट नंबर 3 पर संपन्न हुई।
यात्रा का शुभारंभ श्री मनीष कुमार वर्मा, जिलाधिकारी प्रयागराज, श्रीमती हर्षिका सिंह, मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज एवं श्री देवव्रत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी स्वयं हाथों में तिरंगा लिए पूरे उत्साह और जोश के साथ मार्च में सम्मिलित हुए।
तिरंगा यात्रा में शामिल सभी प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं के हाथों में लहराते तिरंगे और उनके चेहरे पर झलकता देशभक्ति का जज़्बा ऐसा प्रतीत कर रहा था मानो यह आज़ादी की पहली सुबह हो। स्काउट एवं गाइड के छात्र-छात्राएं वाद्य यंत्रों के साथ यात्रा के अग्रभाग में चल रहे थे, जिससे पूरे मार्ग में ऊर्जा और उत्साह का वातावरण बना रहा।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की यात्राएं हमें देशभक्ति से जोड़ती हैं और हमारे जीवन में राष्ट्रप्रेम के महत्व को सिखाती हैं। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग न केवल शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहा है, बल्कि राष्ट्रभक्ति के आयोजनों में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है।
यात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम् के नारों तथा देशभक्ति गीतों से पूरा मार्ग गूंज उठा। कार्यक्रम के अंत में श्री देवव्रत सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रयागराज ने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। सभी उपस्थित शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।
इस तिरंगा यात्रा में जनपद के सभी खंड शिक्षा अधिकारी, जिला समन्वयकगण, शिक्षक प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का सफल संयोजन राजीव त्रिपाठी, जिला समन्वयक (मध्याह्न भोजन) द्वारा किया गया।
Prayagraj News-Read Also-पुलिस मॉडर्न स्कूल में छात्र परिषद् का गठन – शैक्षणिक सत्र 2025–26
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज