
Prayagraj News- भारतीय योग संस्थान जगन्नाथ पुरी कचहरी मार्ग प्रयागराज केन्द्र पर पांच दिवसीय हड्डी रोग निवारण शिविर मंगलवार को संपन्न हुआ। शिविर नौ मई से तेरह मई तक चला। मंगलवार को केन्द्र का वार्षिकोत्सव भी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। इस अवसर पर जिला प्रधान जय प्रकाश श्रीवास्तव हड्डी रोग निवारण पर जानकारी साझा की। साथ ही राजेश जायसवाल आसन के साथ गायत्री मंत्र का पाठ कराया। हास्य आसन उमेश सर्वेश पांडेय और वंदना तिवारी ने कराया। प्राणायाम विनोद सचदेवा और ध्यान कालरा ने कराकर सभी को लाभान्वित कराया। भारतीय योग संस्थान के आर आर शुक्ला ने कहा कि महाकुंभ में हिन्दू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान द्वारा आयोजित शिविर में स्वास्थ्य चेतना दिवस मनाया गया। महाकुंभ के दौरान हिंदू आध्यात्मिक एवं सेवा संस्थान की ओर से कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसकी सभी ने सराहना की। इन कार्यक्रमों की संयोजिका वंदना तिवारी रहीं। उनके द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित कराकर भारतीय योग संस्थान को गौरवान्वित किया गया। मंजू श्रीवास्तव वंदना श्रीवास्तव अलका रचना अर्चना गुप्ता सुधा सोनी सविता जायसवाल आदि ने सरस्वती वंदना का गान किया। आयोजन में डॉ यू सी द्विवेदी विजय शंकर गोपाल अग्रवाल वंदना तिवारी आदि रहे।कार्यक्रम का संचालन वंदना तिवारी केंद्र प्रमुख और धन्यवाद ज्ञापन किरण त्रिपाठी उप केन्द्र प्रमुख द्वारा किया गया।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-सम्भव सुनवाई के दौरान नगर आयुक्त, साईं तेजा ने सुनी फरियाद
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज