
Prayagraj News-नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय, हनुमानगंज परिसर में मंगलवार को रोजगार महाकुंभ 2025 के तहत वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, प्रयागराज एवं विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मेले का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने किया।
सीडीओ ने बेरोजगार युवाओं को निष्ठा और परिश्रम से कार्य करने के लिए प्रेरित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सहायक निदेशक (सेवायोजन) राजीव कुमार यादव ने बताया कि यह कार्यक्रम शासन की शीर्ष प्राथमिकताओं में है, जिसके तहत युवाओं को उनके ही क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है।
मेले की अध्यक्षता कुलपति प्रो. रोहित रमेश एवं डॉ. सुरेश चंद्र तिवारी ने की, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री नमित मिश्रा और उप निदेशक (सेवायोजन) रविशेखर आनंद उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विश्व मोहन द्विवेदी ने किया और प्री-प्लेसमेंट कैरियर काउंसलिंग कृष्णकांत कुशवाहा द्वारा दी गई।
मेला प्रभारी मारूफ अहमद के समन्वय में विभिन्न निजी कंपनियों ने कुल 1167 अभ्यर्थियों का चयन किया। मेले में 2445 बेरोजगार युवाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय और सेवायोजन कार्यालय के सभी अधिकारी-कर्मचारी तथा अध्यापक-शिक्षक उपस्थित रहे।
आयोजकों ने बताया कि रोजगार महाकुंभ के अंतर्गत 13 अगस्त को भी विश्वविद्यालय परिसर में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
Prayagraj News-Read Also–Prayagraj News-डूंगरपुर प्रकरण में आजम खां की जमानत पर सुनवाई पूरी, हाईकोर्ट ने आदेश सुरक्षित रखा
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज