
Prayagraj News-इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्रसंघ भवन में सोमवार को स्वतंत्रता सेनानी एवं विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र लाल पद्मधर के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित हुई। कार्यक्रम में पूर्व छात्रसंघ पदाधिकारियों और छात्र नेताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की और उनकी वीरता को नमन किया। इसके बाद तिरंगा यात्रा के रूप में छात्रसंघ भवन से कचहरी स्थित लाल पद्मधर की प्रतिमा तक पैदल मार्च किया गया।
सभा में पूर्व अध्यक्ष श्याम कृष्ण पांडेय ने स्वतंत्रता संग्राम में इलाहाबाद की भूमिका को याद किया। सतीश अग्रवाल ने 1966 के ऐतिहासिक छात्र आंदोलन का जिक्र किया, जबकि अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि आज प्रशासनिक तानाशाही ने छात्रों की आवाज दबा दी है। विनोद चंद दुबे ने छात्र राजनीति को लोकतंत्र की नर्सरी बताते हुए कहा कि लाल पद्मधर जैसे नेता इसी से निकले हैं और पुराने साथी हमेशा नए आंदोलनों में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।
पूर्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने देशहित में निजी हित त्यागने का आह्वान किया, रघुनाथ द्विवेदी ने संघर्ष की विरासत आगे बढ़ाने की बात कही, और अजीत यादव ने छात्रसंघ बहाली के लिए लड़ाई जारी रखने का संकल्प जताया। पूर्व महामंत्री प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क से सदन तक संघर्ष का ऐलान किया।
कार्यक्रम में समाजवादी छात्रसभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजय सम्राट, प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियांशु विद्रोही सहित विवेकानंद पाठक, रजनीश सिंह, जिया कोनैन रिजवी, विकास यादव, यश कुशवाहा, शुभम, अनिल यादव, रौनक मिश्रा समेत कई छात्र नेता मौजूद रहे।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-कृष्ण जन्माष्टमी, चेहलुम व दधीकंदो मेला पर शांति बनाए रखने को लेकर थाना पुरामुफ्ती में पीस कमेटी बैठक
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज