Prayagraj News-जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन सड़कों व सेतुओं की प्रगति की समीक्षा, गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध पूर्णता के निर्देश

Prayagraj News-जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में संगम सभागार में सेतु निगम, एनएच, पीडब्ल्यूडी, यूपीडा सहित अन्य कार्यदायी संस्थाओं की बैठक हुई, जिसमें निर्माणाधीन व प्रस्तावित सड़कों और सेतुओं की प्रगति की समीक्षा की गई।

जिलाधिकारी ने कार्यों को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। नए यमुना पुल से हो रही आत्महत्या की घटनाओं को रोकने के लिए दोनों ओर जाली लगाने और अन्य सुरक्षा उपाय करने को कहा गया।

बैठक में रिंग रोड, रामवनगमन पथ, जसरा बाईपास, 6-लेन फाफामऊ ब्रिज, गंगा एक्सप्रेसवे सहित प्रमुख परियोजनाओं की स्थिति पर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने गड्ढों की मरम्मत, ड्रेनेज व्यवस्था सुधारने और वर्षा से क्षतिग्रस्त सड़कों के निर्माण के प्रस्ताव भेजने के निर्देश भी दिए।

जल जीवन मिशन के तहत खोदी गई सड़कों को पूर्व स्थिति में बहाल करने और जुड़ापुर-डांडू अंडरपासों में जलनिकासी व्यवस्था करने पर भी जोर दिया गया। बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी कुंवर पंकज, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button