
Prayagraj News-स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घर-घर तिरंगा लगाने का संदेश देने के लिए भाजपा नैनी मंडल की ओर से मंगलवार शाम भव्य पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में ढोल-ताशों की गूंज, देशभक्ति गीतों की धुन और “वंदे मातरम”, “जय श्रीराम”, “भारत माता की जय” जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।