Prayagraj News-तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर बैठक

Prayagraj News-स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित होने वाली तिरंगा यात्रा की तैयारियों को लेकर शहीद चंद्रशेखर आजाद स्मारक समिति नैनी के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक मंगलवार को आईटीआई स्कूल परिसर में हुई।

बैठक की अध्यक्षता समिति के संस्थापक व अध्यक्ष रामकृष्ण पांडेय ‘मुन्ना’ ने की। उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा एसएसई लिमिटेड के मुख्य गेट से प्रारंभ होगी, जो एडीए मोड़, मेवालाल की बगिया, सब्जी मंडी, शंकर ढाल, नैनी बाजार होते हुए स्टेशन मार्ग से गुजरकर पुनः अपने प्रारंभिक स्थल पर समाप्त होगी।

उन्होंने कहा कि यात्रा को सफल बनाने के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। यात्रा संबंधी अंतिम बैठक 14 अगस्त को आईटीआई स्कूल में होगी।

बैठक में दिलीप शुक्ल, अतुल ठाकुर, ज्योति यादव, राकेश यादव, विक्की यादव, रामकांत यादव, रजत पासी, प्रशांत मिश्र, शनि शुक्ल, अरविंद दुबे, विजय बहादुर यादव, बच्चा गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट-घनश्याम शुक्ला

Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-घटना स्थल पर मौजूदगी या उकसाने मात्र से ‘समान उद्देश्य’ सिद्ध नहीं — हाईकोर्ट

Show More

Related Articles

Back to top button