Prayagraj News: इलाहाबाद विश्वविद्यालय में संस्कृत सप्ताह महोत्सव सम्पन्न, विजेताओं को किया गया सम्मानित

Prayagraj News: संस्कृत, पालि, प्राकृत एवं प्राच्यभाषा विभाग, इलाहाबाद विश्वविद्यालय में सोमवार को संस्कृत सप्ताह महोत्सव का सफल समापन हुआ। सप्ताह भर चले इस आयोजन के अंतर्गत शास्त्र-पाठ, श्लोक-पाठ, रँगोली, निबंध, शास्त्र-वाचन और आशुभाषण प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोध के विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

आशुभाषण प्रतियोगिता में शिवाञ्जलि ने प्रथम, कोमल मिश्रा ने द्वितीय और प्रिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। समापन अवसर पर सभी प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

इस अवसर पर विभागाध्यक्ष प्रो. प्रयाग नारायण मिश्र ने कहा कि संस्कृत प्राचीन ज्ञान-विज्ञान को समाहित करने वाली ऐसी भाषा है, जो वर्तमान समाज का मार्गदर्शन करती है। प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ाती हैं।

विभाग के आचार्य प्रो. अनिल प्रताप गिरि ने कहा कि संस्कृत का शास्त्रीय ज्ञान के साथ-साथ उसका व्यवहार में आचरण करना अत्यंत आवश्यक है। आपसी संवाद में संस्कृत के प्रयोग से इसका प्रचार-प्रसार अधिक होगा।

सांस्कृतिक समिति की प्रभारी डॉ. रश्मि यादव ने बताया कि पूरे सप्ताह विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लिया, जो संस्कृत के प्रचार-प्रसार में अत्यंत सहायक हैं।

समापन समारोह में डॉ. निरुपमा त्रिपाठी, डॉ. संदीप यादव, डॉ. रजनी गोस्वामी, डॉ. प्रतिभा आर्या, डॉ. कल्पना, डॉ. संत प्रकाश तिवारी, डॉ. शतरुद्र प्रकाश, डॉ. भूपेंद्र अरुण, डॉ. मीनाक्षी जोशी, डॉ. रेनू कोछड शर्मा सहित विभाग के अन्य प्राध्यापक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button