Prayagraj News-मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता “नंदी” ने बाढ़ प्रभावितों को राहत सामग्री वितरित की

Prayagraj News-औद्योगिक विकास, निर्यात प्रोत्साहन, एनआरआई एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग के मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने रविवार को ब्वॉयज हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बाढ़ प्रभावित 1500 लोगों को राहत राशन किट वितरित की।

इस अवसर पर तालाबों व अन्य स्थानों पर डूबकर मृत 5 लोगों के परिजनों को दैवीय आपदा राहत कोष से 4-4 लाख रुपये के डेमो चेक भी प्रदान किए गए।

अब तक का राहत कार्य

  • कुल राशन किट वितरण : 9100 (7600 पूर्व में + 1500 आज)

  • राहत शरणालय : 25 (21 नगर क्षेत्र, 4 ग्रामीण)

  • राहत सामग्री वितरण : 1,49,920 लंच पैकेट, 2,99,240 लीटर पानी, 4,686 ओआरएस, 6,831 क्लोरीन टैबलेट

  • रेस्क्यू ऑपरेशन : NDRF द्वारा 2,447 लोग, SDRF द्वारा 723 लोग सुरक्षित

  • पशु बचाव : 1007 पशु उपचारित, 6,850 का टीकाकरण, 2,980 बचाए गए

  • मेडिकल शिविर : 3,161 लोग उपचारित, दवा एवं छिड़काव की व्यवस्था

मंत्री का संदेश

मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि “आपदा की घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है”। उन्होंने बाढ़ राहत कार्यों में जिला प्रशासन, सिविल डिफेंस, सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि प्रभावित लोगों को आवश्यक मदद लगातार उपलब्ध कराई जाएगी और क्षति का मुआवज़ा भी सुनिश्चित किया जाएगा।

राहत किट में शामिल सामग्री

आटा, चावल, दाल, चना, भुना चना, तेल, बिस्कुट, मसाले, नमक, चीनी, तिरपाल, साबुन, सेनेट्री पैड, बाल्टी, आलू, तौलिया, डेटॉल/सेवलॉन, लाई, कपड़ा, माचिस, मोमबत्ती, डिस्पोजेबल बैग, मग और अन्य आवश्यक वस्तुएं।

कार्यक्रम में उपस्थित
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, अन्य जनप्रतिनिधि एवं प्रशासनिक अधिकारी।

Prayagraj News-Read Also-Lucknow news: रक्षाबंधन पर योगी सरकार का रिकॉर्ड, 2 दिन में 50 लाख से ज़्यादा यात्रियों ने की बस यात्रा

रिपोर्ट : नवीन सारस्वत

Show More

Related Articles

Back to top button