
Prayagraj News-विकास खंड कोरांव में शनिवार को दलित एवं आदिवासी समाज द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर भव्य यात्रा निकाली गई। ग्राम सभा हाटा से प्रारंभ हुई यह यात्रा नगर पंचायत कोरांव होते हुए विभिन्न ग्राम सभाओं से गुजरकर ग्राम पंचायत देवघाट में संपन्न हुई।
यात्रा में हजारों लोग बाइक और डीजे के साथ शामिल हुए। किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए पुलिस बल मुस्तैद रहा। यात्रा के दौरान “जय जोहार” और “बिरसा मुंडा जिंदाबाद” के नारे गूंजते रहे।
यात्रा का नेतृत्व राजकुमार कोल (प्रधान) एवं ममता कोल (जिला पंचायत सदस्य, प्रयागराज) ने किया। नगर पंचायत कोरांव में प्रवेश पर समाजवादी पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष सोमदत्त सिंह पटेल के नेतृत्व में सपाइयों ने यात्रा का स्वागत एवं जलपान की व्यवस्था की। इसी क्रम में शहीद नगर में सभासद प्रतिनिधि निशांत केशरी ने स्वागत-अभिनंदन किया।
इस मौके पर दलित समाज के नेताओं ने कहा कि समाज अब जागरूक हो चुका है और अपने हक-अधिकार के लिए हर संभव संघर्ष करेगा, ठीक वैसे ही जैसे भगवान बिरसा मुंडा ने जल, जंगल और जमीन की लड़ाई लड़ी।
कार्यक्रम में महताब खान, पवन सोनकर, शहादत अली, मनोज कोल, नौशाद अंसारी, रज्जन कोल, सतेंद्र कोल, अजीत पटेल, मुस्ताक अंसारी, उत्कर्ष कोल, रोशन कोल, समयराज कोल, नरेंद्र कोल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Prayagraj News-Read Also-Prayagraj News-सैंट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज के बाढ़ राहत शिविर में मनाया गया रक्षाबंधन
रिपोर्ट सुरेश तिवारी कोरांव