
Prayagraj News-अगस्त क्रांति दिवस के अवसर पर, स्वतंत्रता संग्राम के शहीदों की स्मृति में तैयार किए गए ‘शहीद वॉल पर स्मार्ट जोन’ का उद्घाटन शनिवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रयागराज मनीष कुमार वर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
युवाओं के लिए प्रेरणा का केंद्र
न्यायमूर्ति संजय कुमार सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में क्रांतिकारियों और शहीदों के बलिदान को जानना युवाओं के लिए आवश्यक है। ऐसे स्थलों से राष्ट्रभक्ति की भावना मजबूत होती है। उन्होंने स्मार्ट जोन को एक आधुनिक पहल बताते हुए कहा कि यह आने वाली पीढ़ियों को आजादी के इतिहास से जोड़ेगा।
अनोखी तकनीक
शहीद वॉल के संस्थापक वीरेंद्र पाठक ने बताया कि स्मार्ट जोन में तिरंगे को सलामी देने पर वहां प्रदर्शित 30 शहीदों की गाथाएं स्वचालित रूप से सुनाई देंगी। सलामी जारी रखने पर कहानियां क्रमवार चलती रहेंगी, जिससे आगंतुक शहीदों के साहस और बलिदान को करीब से महसूस कर सकेंगे।
जिलाधिकारी का समर्थन
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि शहीद वॉल पर आकर यह एहसास हुआ कि कई शहीदों के नाम और योगदान इतिहास की किताबों में दर्ज नहीं हैं। इस पहल के माध्यम से उन सभी को सम्मान देने का सराहनीय प्रयास किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जिला प्रशासन भविष्य में भी ऐसे कार्यों को सहयोग देगा।
श्रद्धांजलि और सहभागिता
कार्यक्रम में दीप प्रज्वलित कर शहीदों को नमन किया गया। भारत भाग्य विधाता के अध्यक्ष वीरेंद्र पाठक और पूर्व शासकीय अधिवक्ता आशुतोष संड ने अतिथियों का स्वागत किया, जबकि संचालन प्रभाकर त्रिपाठी ने किया। बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और तिरंगे को सलामी देकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।
Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh News-रक्षाबंधन पर जिला कारागार में बहनों ने बांधा रक्षासूत्र, बंदियों के साथ मनाया गया पर्व
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज