Prayagraj News-राजकीय महाविद्यालय सैदाबाद में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान अंतर्गत रंगोली प्रतियोगिता

Prayagraj News- आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत संचालित **“हर घर तिरंगा अभियान-2025”** के अंतर्गत शुक्रवार को राजकीय महाविद्यालय, सैदाबाद में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू हुआ, जिसमें महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम एवं द्वितीय की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और राष्ट्रभक्ति को रंगों के माध्यम से रचनात्मक अभिव्यक्ति दी।

प्रतियोगिता में बी.ए. प्रथम सेमेस्टर की छात्रा **जेया अंजुम, शिवानी यादव और काजल मौर्य** की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की **निधि** द्वितीय स्थान पर रहीं। विजेताओं को वार्षिकोत्सव के अवसर पर पुरस्कार और प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आशीष जोशी, डॉ. सीमा जैन, प्रो. रेखा वर्मा, मुख्य शास्ता प्रो. आर.पी. सिंह, एनएसएस प्रभारी डॉ. अजय यादव, समारोहक डॉ. जंग बहादुर यादव, डॉ. प्रभात कुमार ओझा, डॉ. प्रत्यंचा पांडेय, डॉ. प्रज्ञा मिश्रा, डॉ. यशवंत यादव सहित बड़ी संख्या में शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

 

Show More

Related Articles

Back to top button