
Prayagraj News: अगस्त क्रांति के अवसर पर आगामी 9 अगस्त को शहर को एक शौगात मिलेगी , शहीदवॉल पर स्मार्ट जोन की शुरुआत हो रही है। इसका उद्घाटन इलाहाबाद हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति संजय सिंह करेंगे। स्मार्ट जोन में लगे तिरंगे झंडे के चित्र को सैल्यूट करते ही स्मार्ट गाथा शुरू हो जाएगी ।
स्वतंत्रता आंदोलन के दोनों दौर के अलावा आजादी के लिए बलिदान हुए प्रयागराज के शहीदों की कहानी स्मार्ट गाथा में सुनाई जाएगी।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष वर्मा के अलावा अपर महाधिवक्ता एम सी चतुर्वेदी व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे।
शहीदवॉल के संस्थापक वीरेंद्र पाठक ने बताया कि भारत भाग्य विधाता संस्था ने इस स्मार्ट जोन को निर्मित कराया है। इसमें सेंसर के माध्यम से अभी, हिंदी में स्वतंत्रता आंदोलन की गौरव गाथा सुनाई जाएगी। यह स्मार्ट जोन पूरी तरह से सेंसर से सज्जित है। सूर्योदय से सूर्यास्त तक कोई भी व्यक्ति शहीदवॉल के स्मार्ट जोन में खड़ा होकर यह कहानी सुन सकता है । इसके लिए उसे यहाँ बार-बार तिरंगे झंडे को सैल्यूट करना पड़ेगा ,तभी यह गाथा चालू होगी।
अगस्त क्रांति के अवसर पर 9 अगस्त को शाम 5:30 बजे स्मार्ट जोन के उद्घाटन के साथ शहीदों को नमन करने के लिए दीपक भी जलाए जाएंगे। साथ ही शहीदों के सम्मान में पुलिस बैंड भी बजेगा।
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज