
Prayagraj News-इलाहाबाद उच्च न्यायालय में गुरुवार को पांच नए न्यायाधीशों ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के कक्ष में आयोजित किया गया।
उच्च न्यायालय की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार नवनियुक्त न्यायाधीशों में प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, संतोष राय, जफीर अहमद, अब्दुल शाहिद और तेज प्रताप तिवारी शामिल हैं। ये सभी न्यायाधीश उच्च न्यायिक सेवा से आए हैं।
गौरतलब है कि चार अगस्त को भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्रालय ने इन नियुक्तियों को लेकर अधिसूचना जारी की थी। राष्ट्रपति द्वारा संविधान में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इन नियुक्तियों को स्वीकृति दी गई।
इस नियुक्ति के साथ इलाहाबाद उच्च न्यायालय और इसकी लखनऊ पीठ में अब कुल न्यायाधीशों की संख्या बढ़कर 83 हो गई है, जबकि स्वीकृत पदों की कुल संख्या 160 है।
यह नियुक्ति न्यायिक कार्यों के बोझ को कम करने और लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
Read Also-Sonbhadra news: सीआईएसएफ और पुलिसकर्मियों को समूह की महिलाओ ने बांधा रक्षासूत्र
रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज