
Prayagraj News-जिले के कोरांव थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर उस समय सनसनी फैल गई जब एक युवक खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे गिरा हुआ मिला। यह घटना कोरांव-मेजा मार्ग पर हुई, जहां राहगीरों ने युवक को इस हाल में देख पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने युवक को तत्काल निजी वाहन की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) कोरांव पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे प्रयागराज शहर के लिए रेफर कर दिया गया।
पीड़ित युवक की पहचान 19 वर्षीय अभय कुमार पांडेय, पुत्र अरुण कुमार पांडेय, निवासी बैंदवार गांव, कोरांव के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह दिल्ली में रहकर प्राइवेट नौकरी करता था और करीब छह महीने बाद अपने गांव लौट रहा था।
लेकिन घर पहुंचने से पहले ही उसने कोरांव-मेजा मार्ग पर ब्लेड से अपना गला काट लिया। राहगीरों द्वारा समय रहते देखे जाने और पुलिस की तत्परता के कारण युवक की जान बचाई जा सकी।
परिजनों के अनुसार, अभय के इस आत्मघाती कदम के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं है। परिवार वाले भी इस घटना से स्तब्ध हैं और किसी कारण की जानकारी नहीं दे सके हैं।
सीएचसी कोरांव के चिकित्सा अधिकारी डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि युवक ने खुद बताया है कि उसने जानबूझकर यह कदम उठाया है और इसमें किसी अन्य की कोई गलती नहीं है।
Prayagraj News-Read Also-Pratapgarh news: विधायक डॉ. आरके वर्मा लगातार दूसरे दिन विधानसभा में दिखे, कार्यकर्ताओं में खुशी
फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। युवक का उपचार जारी है।
रिपोर्ट-सुरेश तिवारी कोरांव