Prayagraj News: गौशाला बना नरकशाला, मौत शाला बनने का कर रहा इंतजार

नरकीय जीवन जीने को विवश है गौ वंश, अपने भाग्य पर बहा रहे आंसू*

Prayagraj News: विकासखंड जसरा अंतर्गत ग्राम सभा कांटी में इस दिनों गौशाला नरकीय शाला बनकर गौवंशों का मौतशाला बनने का इंतजार कर रहा है।

लोगों द्वारा आरोप लगाया जा रहा है कि ग्राम सभा कांटी विकास खण्ड जसरा प्रयागराज में बना गौशाला गौवंशों की मौत शाला बनने का इंतजार करते हुए मौत साला बनने की दशा में पहुंच चुका है। लेकिन उक्त ग्राम सभा के पंचायत सचिव द्वारा भी ग्राम सभा के प्रधान लाल लालचंद भारतीया के ऊपर गोवंशों को सुरक्षित रखने के लिए किसी प्रकार का दबाव नहीं बना पा रहे हैं वैसे तो लोगों के आरोपानुसार ग्राम पंचायत सचिव की भी मिली भगत है क्योंकि युक्त ग्राम सभा कांटी का प्रधान संबंधित अधिकारियों के बल पर ही दबंग किस्म का है। लोगों द्वारा बताया जाता है कि किसी की बात सुनने और मानने से हमेशा ही इनकार कर देता है। कांटी गौशाला में कीचड़ युक्त पानी में रहने को मजबूर हैं गौवंश हरे चारे, भूसे की आस लगाए कीचड़ युक्त पानी में खड़े और बैठे मुरझा रहे हैं।

और मौत के करीब पहुंचते जा रहे हैं।उक्त ग्राम सभा में बनाए गए गौवंश आश्रय स्थल के अंदर गौवंशों को खाने लिए बनाई गई चरहियों हौदौं में देखा जा सकता है कि सभी चरही हौदे खाली पड़े हुए हैं। और वहां उपस्थित गोवंश कीचड़ में खड़े बैठे खाने का इंतजार करते हुए मरणासन की स्थिति में पहुंचकर मौत का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि जहां गौवंशों को हरे चारे के साथ साथ खाने हेतु सरकार द्वारा भूसे आदि की व्यवस्था का पैसा गौपालकों को प्रतिमा सरकार द्वारा भुगतान किया जाता है। लेकिन बावजूद इसके भी गौवंश पालक सरकार द्वारा किए गए पैसे का भुगतान अपने निजी खर्चे में उपयोग कर लेते हैं। निजी खर्च का मतलब आम जनता कहने पर मजबूर है लेकिन समझदारी में कमी नहीं है। जिससे गौवंशों का हाल बिगड़ता ही जा रहा है।

रिपोर्ट: राजेश मिश्रा प्रयागराज

Show More

Related Articles

Back to top button